Tuesday, 19 July 2016

अब ट्रेन में बिना पानी, बिना बदबू वाला टॉयलेट, मनिपाल यूनिवर्सिटी के छात्र ने बनाया

टीम डिजिटल/ अमर उजाला, दिल्ली
Updated 17:05 शुक्रवार, 17 जून 2016

Student who wins prize for designing waterless, odourless loo for railways
आप सुहाने सफर पर निकलें और ट्रेन में घुसते ही टॉयलेट से आती बदबू का प्रहार झेलना पड़े तो सारा मजा किरकिरा हो जाता है। भारतीय रेल की अच्छे से अच्छी गाड़ियों में टॉयलेट की समस्या आम है। ऐसे में दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क के लिए एक छात्र का डिजाइन सौगात लेकर आया है। विनोद एंथनी थॉमस मनीपाल विश्वविद्यालय के छात्र है। रेलवे के लिए विनोद का बनाया पानी और बदबू रहित शौचालय रेलवे को भा गया है।